पहाडग़ढ़ परियोजना के जल स्रोतों में पानी नहीं,77 गांवों में जल आपूर्ति बंद

ब्यावरा।

शासन द्वारा बड़े ही दावों के साथ गांव-गांव, घर-घर नलजल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की बात कहते हुए परियोजनाएं संचालित की किंतु धरातल पर अब यह फिस्सडी साबित होने लगी है. सुठालिया क्षेत्र की पहाडग़ढ़ परियोजना के तहत आने वाले 77 गांवों में पेयजल सप्लाई 17 मार्च से बंद करना पड़ी.

परियोजना प्रबंधन के अनुसार जिस जगह पारसाना पार्वती नदी से पेयजल सप्लाई की जाती थी वहां का पानी टूटने के चलते यह समस्या निर्मित हुई है.

रिकार्ड बारिश के बाद भी नहीं दिया ध्यान

बीते वर्षाकाल में रिकार्ड मात्रा में हुई बारिश के बाद भी सुठालिया क्षेत्र में 77 गांवों को नलजल योजना के द्वारा पानी देने वाले पारसारना स्थित चेक डेम की तरफ कोई ध्यान विभाग ने नहीं दिया. डेम के लीकेज होने से सारा पानी बह निकला. इसके बाद विभाग ने आनन-फानन में नदी से पाइप डालकर पानी देना शुरु किया किंतु वह भी कुछ ही दिन चल पाया और आखिरकार 77 गांवों की नलजल योजना को बंद करना पड़ा.

विदित है कि ब्यावरा विकासखण्ड के तहत जल मिशन द्वारा 77 गांवों में पारसाना स्थित पार्वती नदी से नलजल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा था.

Next Post

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ किए जाएं प्रारंभ: यादव

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के लिए पर्याप्त पेयजल प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग […]

You May Like

मनोरंजन