जबलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में फल विक्रेता पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पीएनबी कालोनी निवासी 70 वर्षीय बलवंत सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज करायी कि वह साईं मंदिर के पास अपने फलों का ठेला लगता है। बीती रात वह अपना ठेला लेकर घर आ रहा था।
जैसे ही वह दिवाकर मेडिकल स्टोर के पास पहुंचा, उसी समय एक 45 वर्षीय व्यक्ति आया और सेव मांगने लगा। उसने कहा कि अभी देता हू तो उक्त व्यक्ति शराब पीने के लिये पचास रुपये की मांग करने लगा। पीडि़त के रुपये देने से मना करने पर आरोपी ने लोहे की पट्टी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आ गई।