महाराष्ट्र में गुंडाराज नहीं होने देंगे : फडणवीस

मुंबई, (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मंगलवार को कहा कि संतोष देशमुख हत्या मामले में हर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और वह राज्य में “गुंडाराज” नहीं होने देंगे।

पूर्व सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी वाल्मीक कराड के आत्मसमर्पण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, फड़णवीस ने कहा, “मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि संतोष देशमुख हत्या मामले में हर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी इस तरह के कृत्य में शामिल होने का अधिकार नहीं है। जब तक सभी दोषियों को फांसी नहीं हो जाती, तब तक पुलिस हर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।”

उन्होंने कहा, “हम गुंडा राज की इजाजत नहीं देंगे। किसी के साथ ऐसी हिंसा नहीं की जा सकती, फिरौती की मांग नहीं की जा सकती। तदनुसार, हमने जांच तेज कर दी है और यही कारण है कि वाल्मिक कराड ने आत्मसमर्पण कर दिया।”

Next Post

हजारों बंगलादेशी, रोहिंग्या महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे हैं: सोमैया

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मालेगांव में हजारों बंगलादेशी और रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं। सोमैया ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते […]

You May Like

मनोरंजन