मुंबई, (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मंगलवार को कहा कि संतोष देशमुख हत्या मामले में हर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और वह राज्य में “गुंडाराज” नहीं होने देंगे।
पूर्व सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी वाल्मीक कराड के आत्मसमर्पण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, फड़णवीस ने कहा, “मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि संतोष देशमुख हत्या मामले में हर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी इस तरह के कृत्य में शामिल होने का अधिकार नहीं है। जब तक सभी दोषियों को फांसी नहीं हो जाती, तब तक पुलिस हर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।”
उन्होंने कहा, “हम गुंडा राज की इजाजत नहीं देंगे। किसी के साथ ऐसी हिंसा नहीं की जा सकती, फिरौती की मांग नहीं की जा सकती। तदनुसार, हमने जांच तेज कर दी है और यही कारण है कि वाल्मिक कराड ने आत्मसमर्पण कर दिया।”