नवंबर में रिकॉर्ड 7.6 डिग्री पर लुढ़का पारा, हवा में नमी से ठंडक

इंदौर:बारिश का दौर थमने के साथ ठंड से असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिन से शहर में रात का तापमान 8 डिग्री के आसपास है, लेकिन शुक्रवार रात 7.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. खास बात यह है प्रदेश पांच जिलों में 10 डिग्री के अंदर न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश का अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 31.2 दर्ज किया गया है.

इंदौर में शुक्रवार रात का तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह नवंबर के शुरुआत में रात का इतना कम तापमान दर्ज होना रिकॉर्ड तोड ठंड पड़ने का संकेत हैं. आने वाले कुछ दिनों में ठंड का असर दिन में भी महसूस किया जा सकता है. फिलहाल आज दिन का तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड का असर और बढ़ने के संभावना है. पिछले तीन दिनों में प्रदेश के पांच जिलों, जिसमें इंदौर, राजगढ़, भोपाल,  सीहोर और रीवा में 10 डिग्री के अंदर तापमान दर्ज हुआ है. सबसे कम राजगढ़ में 7.4 न्यूनतम तापमान रहा है. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान नर्मदापुरम का 31.2 दर्ज किया गया है और रात का तापमान ग्वालियर और धार में 27 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

शाम को करवट ले रहा मौसम
न्यूनतम तापमान के साथ पिछले तीन दिनों से शाम 5.30 के बाद मौसम एक दम करवट ले रहा है और शाम के समय ठंडी हवा शुरू हो जाती है, जो 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. आज रात का मौसम 7.5 के आसपास या इससे कम रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 7.5 से ताड़ी लगातार तापमान गिरता है तो इंदौर सिवियर कोल्ड डे वाला शहर माना जाएगा.

Next Post

पश्चिमी रिंग रोड पर फिर भड़का किसानों का गुस्सा

Sun Nov 9 , 2025
इंदौर: पश्चिमी रिंग रोड के अधिग्रहण को लेकर एक बार फिर किसान भड़क उठे. बरलाई जागीर और आसपास के गांवों के किसानों ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी अधूरी राशि देकर जबरन कब्जा लेने पहुंचे, जबकि कई किसानों को अब तक मुआवजा भी नहीं मिला. खेतों में […]

You May Like