आगरा 08 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने एक दिवसीय क्रिकेट में विश्व विजेता भारतीय महिला टीम का स्वागत सम्मान करने की पेशकश की है।
सुश्री चौहान शनिवार को आगरा में क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के परिजनों से मिलने के लिए घर पहुंचीं। अवधपुरी क्षेत्र में दीप्ति शर्मा का घर है जहां बबीता चौहान शाम करीब छः बजे पहुंचीं। बबीता चौहान ने दीप्ति के परिजनों को मिठाई खिला कर बधाई दी। इस मौके पर उन्होने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट की पूरी टीम को राज्य महिला आयोग में आने का निमंत्रण है। राज्य महिला आयोग में उनका सम्मान किया जाएगा और पूरी टीम को दिखाया जाएगा कि महिलाओं के सम्मान में आयोग किस तरह से काम काम करता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दीप्ति शर्मा ने आगरा के साथ साथ देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
गौरतलब है कि दो नवंबर को महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप जीता था। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फाइनल मुकाबले में 58 रन बनाए थे और 5 विकेट लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था। दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया था। हालांकि वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद दीप्ति का अभी तक अपने घर पर आगमन नहीं हुआ है लेकिन बधाई देने वालों का तांता घर पर लगातार लगा हुआ है।
केंद्र सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी घर आ कर बधाइयां दे चुके हैं। इसके अलावा कई सामाजिक संगठन दीप्ति के माता पिता से मिल चुके हैं। अब आगरा के लोग दीप्ति के आने का इंतजार कर रहे हैं।
