
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना में रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिकरवार पर मामला दर्ज किया गया है। सतनवाड़ा थाना सीमा में स्थित झिरना सरकार के महंत को जान से मारने की धमकी दी गई थी। महंत के समर्थक और गुर्जर समाज के लोगों ने सतनवाड़ा थाने के सामने फोरलेन को जाम कर दिया था,सूत्रों के मुताबिक यह विवाद रेत के एक अवैध डंपर और परिवहन को लेकर हुआ है,यह डंपर सतनवाड़ा रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने 3 नवंबर को झिरना सरकार ने जब्त किया था।
झिरना मंदिर सतनवाड़ा के महंत बलराम उर्फ किशनदास महाराज ने शिवपुरी में उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना तब हुई जब महंत अपने मंदिर से उठाए गए डंपर के संबंध में रेंजर माधव सिंह सिकरवार के पिता सुरेश सिंह सिकरवार से बात करने महल कॉलोनी पहुंचे थे। महंत ने बताया कि डंपर उठने के बाद में और कमल दास महाराज शिवपुरी महल कॉलोनी में माधव सिकरवार के पिता सुरेश सिकरवार से मिलने गए थे। जब हम महल कॉलोनी पहुंचे तो सुरेश सिकरवार घर के बाहर ही मिल गए थे। सुरेश सिकरवार ने महंत और कालिदास बाबा से अभद्र गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी।महंत से गाली गलौज और धमकी के विरोध में ओबीसी महासभा और गुर्जर महासभा के लोगों ने आज सतनवाडा में थाने के सामने फोरलेन सडक पर जाम लगा दिया था। गुर्जर नेताओं का कहना था कि रेजंर माधव सिंह सिकरवार और उनके पिता सुरेश सिंह सिकरवार ने संत समाज को गाली दी है। इसलिए दोनो पर मामला दर्ज होना चाहिए।
