गढ़शंकर, (होशियारपुर) 17 सितंबर (वार्ता) पंजाब में आई बाढ़ के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए विधानसभा के उपाध्यक्ष जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने 27 सितंबर को माहिलपुर (जिला होशियारपुर) में होने वाली शहीद-ए-आजम भगत सिंह नेशनल मैराथन को स्थगित कर दिया है।
श्री रोड़ी ने बुधवार को कहा कि यह मैराथन पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को नशों से दूर रखने, उन्हें खेलों से जोड़ने और उनमें देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए शुरू की गई मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। लेकिन मौजूदा बाढ़ की स्थिति के कारण पंजाब के कई जिलों में भारी जान-माल नुकसान हुआ है। इन हालातों में लोगों के दुख-दर्द को बांटने और उनके साथ कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ा होने की जरूरत है।
श्री रोड़ी ने स्पष्ट किया कि मैराथन को सिर्फ स्थगित किया गया है, रद्द नहीं। जैसे ही हालात सुधरेंगे, इस मैराथन की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
Next Post
एशिया कप: पाकिस्तान की टीम यूएई के साथ खेलेगी मैच
Wed Sep 17 , 2025
दुबई 17 सितंबर (वार्ता) पाकिस्तान क्रिकेट बार्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ बुधवार रात होने वाले मुकाबले के लिए स्टेडियम रवाना हो गई है। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस शाम सात बजे होगा। पीसीबी […]

You May Like
-
8 months ago
परंपराएं बंधन नहीं हैं, पंख हैं: सच्चिदानंद जोशी
-
4 months ago
किन्नरों ने सैनिकों के लिए तैयार कीं तिरंगा राखियां
