सावन: बागली में निकली झांकी श्रद्धालुओं को खिलाया फलीहारी प्रसाद

बागली: प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार पर बागली में प्राचीन शिव शंकर मंदिर में विराजित भगवान भोलेनाथ भक्तों के साथ नगर भ्रमण पर निकले परंपरा अनुसार विगत 40 वर्ष से सावन के अंतिम सोमवार पर बागली में व्यायाम शाला अखाड़े के साथ-साथ चलित झांकियां निकालने की परंपरा है। उक्त झांकियां के माध्यम से प्रकृति राष्ट्रीयता संस्कृति और अन्य विषय पर संदेश दिया जाता है।

इसी दौरान मेवाड़ा माली समाज बागली द्वारा श्रद्धालुओं के लिए फलीहारी वितरण करने का खिचड़ी का आयोजन किया इस दौरान मेवाड़ा माली समाज से वार्ड के पार्षद मा अजमेरा गुड्डा अजमेरा, गोपी किशन अजमेरा,आदित्य अजमेरा ध्रुव अजमेरा, पियूष अजमेरा, राजा अजमेरा, सहित कई समाज जन उपस्थित रहे।

Next Post

हर कप्तान सिराज जैसा गेंदबाज चाहता है : गिल

Tue Aug 5 , 2025
लंदन, 05 अगस्त (वार्ता) ओवल टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के ऊपर छह रनों की रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो बतौर कप्तान उन्हें अधिक सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। गिल […]

You May Like