रितेश, विवेक और आफताब का ‘मस्ती’ से भरपूर धमाकेदार गाना ‘पकड़ पकड़’ रिलीज़

मुंबई, 06 नवंबर (वार्ता) वेवबैंड प्रोडक्शन ने फिल्म मस्ती 4 बहुप्रतीक्षित गाना ‘पकड़ पकड़’ रिलीज कर दिया।

फिल्म मस्ती 4 टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही फैन्स बेसब्री से इस गाने का इंतज़ार कर रहे थे और आज जब यह इंतज़ार पूरे धूमधड़ाके के साथ खत्म हो गया है, तो इसने फिल्म की मस्तीभरी आत्मा को और भी जीवंत कर दिया है।

गाने के लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी टीम, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, तुषार कपूर, मिलाप मिलन ज़वेरी, रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज़ नूरौज़ी, शाद रंधावा, निशांत मलकानी, ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया और उमेश बंसल ने मिलकर माहौल को ठहाकों, संगीत और पुराने मस्ती फ्रेंचाइज़ की मशहूर दोस्ती से भर दिया।

गौरतलब है कि आज रिलीज़ हुआ ‘पकड़ पकड़’ गीत, एक जोशीला, एनर्जेटिक नंबर है, जो फिल्म के कॉमिक और शरारती मूड को बखूबी दर्शाता है। इसमें बॉलीवुड की आइकॉनिक तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी यानी अमर, मीत और प्रेम एक बार फिर अपने फुल-ऑन मस्ती वाले अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। दानिश साबरी के लिखे इस गाने को न सिर्फ मीत ब्रदर्स ने कंपोज़ किया है, बल्कि गाया भी है। भव्य पैमाने पर फिल्माया गया यह ट्रैक तिकड़ी की बेहतरीन टाइमिंग, मस्तीभरी केमिस्ट्री और झूमने पर मजबूर कर देने वाले बीट्स को सामने लाता है।

मिलाप मिलन झावेरी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘मस्ती 4’ एक रंगीन, शरारती और हंसी से भरपूर एंटरटेनर है। यह फिल्म प्रतिष्ठित ‘मस्ती’ सीरीज़ का एक नया अध्याय है, जिसमें टैगलाइन “लव वीज़ा” के साथ मूल तिकड़ी फिर से अपने शरारती अंदाज़ में लौट रही है।

‘मस्ती 4’ को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस बार तुषार कपूर, नरगिस फाखरी और अरशद वारसी भी इस मस्तीभरे दंगल का हिस्सा हैं! इनके अलावा श्रेया शर्मा, रूही सिंह, एलनाज़ नूरौज़ी, निशांत मलकानी और शाद रंधावा भी इस पागलपन में अपना रंग भरते नज़र आएंगे। ब्रिटेन के खूबसूरत लोकेशनों पर शूट की गई इस फिल्म में शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ ग्लॉसी प्रोडक्शन डिजाइन और हाई-एनर्जी कॉमिक पंच भी देखने को मिलेगा।

वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, तथा मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी ‘मस्ती 4’ का निर्माण ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने किया है, जबकि इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल सह-निर्माता हैं।

 

 

Next Post

पन्ना रोड से विपणन संघ और वेयरहाउस की शिफ्टिंग योजना पर लगी रोक

Fri Nov 7 , 2025
छतरपुर। शहर के व्यस्ततम पन्ना रोड स्थित विपणन संघ और प्रबंधक वेयरहाउस कार्यालय को शहर की सीमा से बाहर स्थानांतरित करने की प्रशासनिक योजना पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने पुनर्धनत्वीकरण योजना के तहत लगभग 4 एकड़ सरकारी भूमि को कमर्शियल उपयोग में लाने का […]

You May Like