रेलवे में 40 साल पुराने ओएचई वायर को बदलने का कार्य

ग्वालियर। रेल मंडल द्वारा रेलयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में लगातार कार्य जा रहा है। मंडल में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। पुरानी हो चुकी वस्तुओं को बदलने और नवीन वस्तुओं को स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में ओवरहेड वायर को बदलने का भी कार्य किया जा रहा है।

मंडल द्वारा अक्टूबर माह में 34.57 किलोमीटर ट्रैक पर ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर लगाए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 80 किलोमीटर ट्रैक पर ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर प्रतिस्थापित किए जा चुके हैं। मंडल के विद्युत विभाग द्वारा मेक ज्वाइंट कॉन्टैक्ट वायर के स्थान पर ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर लगाए जा रहे हैं। वर्ष 1985-86 में जब रेलट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य शुरु किया गया तब पुरानी टेक्नोलॉजी के कारण 1500 मीटर ओएचई वायर (एक ड्रम) की लंबाई में कई जगहों पर ब्रेज़िंग ज्वाइंट लगाए जाते थे। इस वजह से कई बार ओएचई वायर टूटने की शिकायत आती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा बिना किसी ज्वॉइंट वाले(ज्वाइंट लेस) कॉन्टैक्ट वायर लगाए जा रहे हैं। मंडल द्वारा अभी तक 139.47 किलोमीटर ज्वाइंटलेस वायर लगाए जा चुका है।

Next Post

बिना नक्शा पास कराए जेडीए की जमीन पर तान दी बहुमंजिला इमारत

Tue Nov 4 , 2025
जबलपुर। चंद्रशेखर वार्ड रांझी में जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 26 के अंतर्गत अनिल राय नामक व्यक्ति द्वारा बिना नगर निगम की नक्शा स्वीकृति के बहुमंजिला खड़ी करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को आमानाला चंद्रशेखर वार्ड रांझी निवासी लीलाधर बेन ने निगमायुक्त से इसकी शिकायत करते हुए […]

You May Like