सेमरिया चौक: आपस में भिड़े ठेकेदार-दुकानदार

सतना: शहर के सेमरिया चौक फ्लाईओवर के आसपास हाल ही में शुरू हुए पार्किंग ठेके के बाद अवैध वसूली का मुद्दा गरमाता जा रहा है। ठेकेदार के गुर्गों द्वारा मनमाने ढंग से वाहन चालकों और ठेला वालों से वसूली किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय दुकानदारों और ठेकेदार के बीच तनाव बढ़ गया है।
गुरुवार को सेमरिया चौक स्थित सतना कॉफी हाउस के सामने दुकानदारों और ठेकेदार के बीच जमकर विवाद हुआ। दुकानदारों का आरोप है कि ठेकेदार के लोग दुकानों के सामने ग्राहकों के वाहनों से जबरन पैसे वसूल रहे हैं, जबकि ठेका केवल फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग के लिए है।

नगर निगम ने बीते शुक्रवार से कृष्णा यादव एसोसियट्स को सेमरिया चौक फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग वसूली का ठेका सौंपा है। ठेके की शर्तों के तहत केवल फ्लाईओवर के नीचे खड़े वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाना है। हालांकि, ठेकेदार के कर्मचारी न केवल वाहनों से, बल्कि ठेला वालों से भी ‘बाजार बैठकी’ के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।

स्थानीय ठेला वालों का कहना है कि ठेका कंपनी प्रति ठेले के लिए 50 रुपये की मांग करती है, और भुगतान न करने पर ठेला खड़ा करने से रोक दिया जाता है।गरीब ठेला वालों ने बताया कि इस तरह की वसूली उनकी आजीविका पर भारी पड़ रही है। एक ठेला संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हम पहले ही नगर निगम को बाजार बैठकी के लिए सालाना शुल्क जमा करते हैं। फिर भी ठेकेदार के लोग रोजाना पैसे मांगते हैं और विरोध करने पर धमकाते हैं।”
दोहरी वसूली का आरोप
कुछ वर्ष पहले नगर निगम ने फुटकर दुकानदारों और ठेला वालों से प्रतिदिन 10 रुपये की बाजार बैठकी वसूलने की प्रथा शुरू की थी। लेकिन अवैध वसूली की शिकायतों के बाद यह नियम बदल दिया गया। अब नगर निगम ने वर्ष में दो बार 6-6 महीने के अंतराल पर 500-500 रुपये की बाजार बैठकी जमा करने का प्रावधान किया है। इसके बावजूद, ठेकेदार द्वारा ठेला वालों और दुकानदारों से अतिरिक्त वसूली की जा रही है.

Next Post

मानसिक तनाव में महिला ने खाया ज़हर, मौत

Fri Jul 11 , 2025
इंदौर: विजयनगर क्षेत्र की अंजनी नगर कॉलोनी में रहने वाली एक 52 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर मानसिक तनाव में आकर ज़हर खा लिया. गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती महिला ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने जांच शुरु की.मृतका की […]

You May Like