इंदौर: विजयनगर क्षेत्र की अंजनी नगर कॉलोनी में रहने वाली एक 52 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर मानसिक तनाव में आकर ज़हर खा लिया. गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती महिला ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने जांच शुरु की.मृतका की पहचान पार्वती काछी के रूप में हुई है, जो अपने पति राधेश्याम के साथ आलू-प्याज बेचने का काम करती थीं.
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि पार्वती ने दो दिन पहले ज़हर खाया था, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन लगातार बिगड़ती हालत के चलते उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि पार्वती का बेटा करिश्मा किन्नर समुदाय से जुड़ा है. हाल ही में कुछ किन्नर नंदलालपुरा इलाके से आकर करिश्मा को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे.
करिश्मा ने इसकी शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन परिजन आरोप लगा रहे हैं कि इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि इसके बाद से ही कुछ किन्नर बार-बार पार्वती के घर आकर धमकियां दे रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी थीं. परिजनों को आशंका है कि इसी तनाव के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया, थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परजिनों के बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस जांच में जुटी
विजयनगर पुलिस ने फिलहाल धमकियों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पार्वती की आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए परिवार से बातचीत की जा रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.
