
सीधी।नशे से दूरी है जरूरी अभियान के नवें दिन सीधी जिले में व्यापक जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में विभिन्न थानों और चौकियों द्वारा विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, शपथ कार्यक्रम एवं शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन किए गए। सार्वजनिक स्थलों पर पंपलेट वितरण व पोस्टर लगाए गए। अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। हर गांव और स्कूल तक संदेश पहुंचाकर पुलिस ने नशामुक्त समाज की दिशा में मजबूत पहल की।
