भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटक वाहनों का लोकार्पण किया और भारत के वन्यजीव, उनका रहवास एवं आपसी संचार विषय पर केंद्रित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण हमारी संस्कृति और पर्यावरणीय संतुलन के लिए अनिवार्य है। उन्होंने प्रदर्शनी के माध्यम से वन्यजीवों के जीवन, उनके रहवास और संचार को बारीकी से समझा। इस अवसर पर वन्यजीव संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने और पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया गया।
