मुलताई: बैतूल रोड स्थित ड्रीम लेंड सिटी के रहवासियों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज प्रकरण में शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि वर्ष 2008-09 से महाराष्ट्र के कॉलोनाइजर द्वारा 19.950 हेक्टेयर में आवासीय परियोजना विकसित की जा रही है। आरोप है कि कॉलोनाइजर ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना 792 में से 543 भूखंडों का विक्रय किया तथा नाला मद की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर कुछ भूखंडों का विक्रय किया।
इस संबंध में 1 सितम्बर 2024 को नगर पालिका अधिकारी की रिपोर्ट पर थाना मुलताई में धारा 420, 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, बाद में धारा 467, 468, 471 जोड़ी गई। रहवासियों ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
