नयी दिल्ली, 03 नवंबर (वार्ता) टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के बाद मंगोलिया में लैंड कराया गया।
विमान ने रविवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरी थी। उसे कोलकाता के रास्ते दिल्ली आना था।
एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या एआई 174 के पायलटों ने एक तकनीकी खामी की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए विमान को मंगोलिया के उलान-बटोर हवाई अड्डे पर लैंड कराने का फैसला किया। विमान की उलान-बटोर में सुरक्षित लैंडिग हुई। फिलहाल विमान की जरूरी जांच की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइंस यात्रियों को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्यों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आये हैं। कंपनी ने कई मौकों पर कहा है कि वह तकनीकी खराबियों को कम करने का प्रयास कर रही है और इसके लिए देश के विमानन नियामक डीजीसीए के साथ मिलकर काम कर रही है।
