सैन फ्रांसिस्को से आ रही एयर इंडिया फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण मंगोलिया में उतरी

नयी दिल्ली, 03 नवंबर (वार्ता) टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के बाद मंगोलिया में लैंड कराया गया।

विमान ने रविवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरी थी। उसे कोलकाता के रास्ते दिल्ली आना था।

एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या एआई 174 के पायलटों ने एक तकनीकी खामी की आशंका के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए विमान को मंगोलिया के उलान-बटोर हवाई अड्डे पर लैंड कराने का फैसला किया। विमान की उलान-बटोर में सुरक्षित लैंडिग हुई। फिलहाल विमान की जरूरी जांच की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइंस यात्रियों को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्यों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आये हैं। कंपनी ने कई मौकों पर कहा है कि वह तकनीकी खराबियों को कम करने का प्रयास कर रही है और इसके लिए देश के विमानन नियामक डीजीसीए के साथ मिलकर काम कर रही है।

 

 

Next Post

अस्पताल रोड निर्माण की जद में आ रहा अतिक्रमण, हटेगा

Mon Nov 3 , 2025
ब्यावरा। स्थानीय सिविल अस्पताल रोड का चौड़ीकरण करते हुए नवीन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरु होगा. एसडीएम कार्यालय से बायपास तक चौड़ीकरण हेतु राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सीमांकन किया गया. इसकी जद में आने वाला अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि स्थानीय अहिंसा द्वार से लेकर एसडीएम […]

You May Like