
नवभारत न्यूज
*पहला हादसा-* सिटी कोतवाली दमोह क्षेत्र अंतर्गत बकौली चौराहा के समीप तेज रफ्तार में जा रहा ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से पैदल जा रही अलिशा पिता आरिफ खान उम्र करीब 5 वर्ष निवासी शोभा नगर बुरी घायल हो जाने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी रत डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट और डॉक्टर सोनू शर्मा द्वारा बच्ची को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच सकी फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा को कोतवाली में रखवा लिया गया है, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कररही है.
*दूसरा घटनाक्रम-* जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी कौरोसा के पास गिट्टी बीच में पड़ी होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा का पहिया निकल जाने से ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में लाया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक मनोज पिता भाई राम सेन उम्र 39 वर्ष दमोह, लखन पिता कामता प्रसाद श्रीवास्तव निवासी लोको उम्र 50 वर्ष, गीता उर्फ सविता पति पन्नालाल अठिया कंजरा मडिया उम्र 45 वर्ष और पन्नालाल उम्र 50 वर्ष को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती किया गयाहै.
*तीसरा हादसा-* शहर के बस स्टैंड के समीप एक ऑटो रिक्शा की टक्कर लगने से रमेश पिता बालकृष्ण राजपूत उम्र 70 वर्ष निवासी स्टेशन चौराहा घायल होने पर जिला अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती किया गया है।
