बैंड बाजे और DJ पर रोक लगाए जाने को लेकर समाजजनों ने पानसेमल SDM कार्यालय में सौंपा आवेदन

पानसेमल,,,

 

पानसेमल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे भील आदिवासी समाजजनों ने SDM के नाम कार्यालय में लिपिक भागीरथ चौहान को एक ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में उन्होंने डीजे और बैंड बाजा बंद करने की बात कही है समाज के लोगों का कहना है कि हमारे आदिवासी भील समाज के लोगों द्वारा शादी व अन्य कार्यक्रम में रात्रि में सामाजिक नाच गाना होता है जहां हमारी संस्कृति मान्यता के अनुसार ढोल मांदल बजा कर पारंपरिक नृत्य होता है परंतु वर्तमान के परिवेश में कभी कभी देर रात्रि तक बैंड बाजा ओर डीजे पर नाच गाना होता है इसी दौरान कभी कभार वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है यह वाद्य यंत्र रीति रिवाज के नहीं है जो कि हमारे समाज के द्वारा पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है ओर इसे बंद करना में आपका हमें सहयोग अपेक्षित है।इस दौरान भील आदिवासी समाज संगठन अध्यक्ष बवाजिया पटेल,उपाध्यक्ष कागड़ा सेमले,सचिव चेनसिह गदरे,दिलीप मोरे, सुरमल पाड़वी,अनिल डावर,राकेश पाड़वी,दिनेश ब्राह्मणें सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मोजूद रहे।

Next Post

विधायक श्याम बर्डें ने खड़ीखम में दशामाता मंदिर का किया भूमिपूजन,ग्राम के वरिष्ठ जनों सहित श्रद्धालु रहे शामिल।

Tue Jan 14 , 2025
पानसेमल, पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड़ीखम में विधायक ने दशामाता मंदिर के निर्माण हेतु जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन किया।मंदिर का निर्माण झेंडिया कुंडिया रोड पर होना है,ग्रामीणों ने बताया की ग्राम में माताजी के भक्तो की इच्छा थी की ग्राम में मंदिर बन जाए,और मंगलवार को मंदिर […]

You May Like