इंदौर: आज सराफा चौपाटी के दुकानदारों ने सूची को लेकर हंगामा किया। दुकानदारों का आरोप था कि सूची में छह माह पहले दुकान लगाने वालों शामिल किया और सालों से दुकान लगा रहे लोगों को हटा दिया.आज रात सराफा चौपाटी में अस्थाई दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. धरना प्रदर्शन भी किया। दुकानदारों का आरोप था कि पुराने दुकानवालों ने अपने परिवार और रिश्तेदारों को बचा लिया, जबकि उनको छह माह भी नहीं हुए है।
हम 10 से 15 से दुकानें लगा रहे हैं और हमारा नाम सूची में पहले शामिल था और हम गायब हो गया है. इसको लेकर चौपाटी दुकानदारों ने बीच सड़क पर ही सराफा में धरना देना शुरू कर दिया. साथ भारत माता की जय के नारे लगाए. ध्यान रहे कि कल सराफा चौपाटी में दुकानदारों ने रात में 9.30 बजे से दुकानें लगाने का समय तय करने पर भी विरोध किया था.
