भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा अल्प समय में आयोजन स्थलों, मार्गों व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर नई मिसाल कायम की है। निगम के सफाई अमले ने बुधवार को शहर की स्वच्छता के प्रति अपनी तत्परता व समर्पण भाव का परिचय देते हुए रंगपंचमी चल समारोह की समाप्ति के तत्काल बाद आधा घंटे के अल्प समय में ही चल समारोह मार्गों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर एक और मिसाल कायम की। भोपाल में बुधवार को रंगपंचमी पर पुराने शहर के प्रमुख स्थानों लोहा बाजार, जुमेराती, सिंधी मार्केट, भवानी चौक, लखेरापुरा, चिंतामन चैराहा, इतवारा, मंगलवारा से चल समारोह धूमधाम से निकाला जाता है और चल समारोह के दौरान रंग गुलाल एवं फूल-पंखुड़ी आदि का बड़े पैमाने पर उपयोग होता है। निगम के जोन क्र. 2, 4 एवं 5 के सफाई
समारोह प्रारंभ स्थल से समापन स्थल तक के सभी मार्गों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की आधा घंटे के अल्प समय में ही पूर्ण रूप से साफ-सफाई कर मार्गों गलियों को साफ-सुथरा किया गया। चल समारोह के समापन उपरांत सभी मार्गो एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई के लिए 30 सफाई मित्रों एवं 5 वाहनों के सहयोग से जोन क्र. 2, 4 एवं 5 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशन में की गई और मार्गों से निकले कचरे आदि को निष्पादन स्थल भेजा गया। निगम अमले ने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए रंगपंचमी त्यौहार पर चल समारोह की साफ-सर्फाइ योजनाबद्ध तरीके से करने की प्रक्रिया शुरू की और चल समारोह प्रारम्भ स्थल से समारोह जैसे आगे बढ़ता गया निगम के सफाई मित्र मार्ग की पीछे से साफ-सफाई तेज़ गति से शुरू की और चल समारोह समाप्त होने के अल्प समय में ही चल समारोह मार्ग पूरी तरह से साफ-सुथरा किया गया।