‘1942: ए लव स्टोरी’ का 8के वर्जन गोवा फिल्म महोत्सव में दिखेगा

गोवा, 20 नवंबर (वार्ता) फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की मशहूर क्लासिक फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ गुरुवार से शुरू हो रहे 56 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में शानदार ‘8के’ वर्जन में दिखाई जाएगी। गोवा में सिनेमा के शौकीन लोग 21 नवंबर को इस उत्कृष्ट कृति को देख पाएंगे।

फिल्म के साउंडट्रैक में भी काफी अपग्रेड किया गया है। इसे बहुत ध्यान से 5.1 सराउंड साउंड में रीमास्टर किया गया है। इसका कुछ काम इटली के बोलोग्ना में प्रसिद्ध फिल्म प्रयोगशाला एल’ इमेजिन रिट्रोवाटा में किया गया है। यह सिनेमाई विरासत को बचाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोगशाला में से एक है।

यह फिल्म न केवल अपनी कहानी बल्कि अपने सदाबहार संगीत और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ जैसे गानों के लिए आज भी याद की जाती है।

भारत की आज़ादी से कुछ साल पहले, 1942 की फिल्म की कहानी नरेन सिंह (अनिल कपूर) और रज्जो पाठक (मनीषा कोइराला) के बीच के रोमांस को दिखाती है, जो राजनीतिक उथल-पुथल और देश में बढ़ती क्रांतिकारी भावना के बैकग्राउंड में है।

अनिल कपूर के नरेन को एक ब्रिटिश सरकारी कर्मचारी के अराजनीतिक बेटे के रूप में दिखाया गया है, जबकि मनीषा कोइराला की रज्जो एक समर्पित स्वतंत्रता सेनानी की बेटी है। दोनों अलग-अलग दुनियाओं में जीते हैं जिनसे उनके प्यार को गुज़रना पड़ता है।

 

Next Post

कुलगुरु ने राजभवन को सौंपा इस्तीफा

Thu Nov 20 , 2025
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलगुरू ने गुरूवार को राजभवन को अपना इस्तीफा सौंपा दिया. इससे पूर्व अभाविप ने विवि का घेराव कर प्रदर्शन किया. अभाविप ने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय के अंदर धारा 54 लागू करनी चाहिए. बता दें कि विगत दिनों पूर्व आरजीपीवी […]

You May Like