अस्पताल रोड निर्माण की जद में आ रहा अतिक्रमण, हटेगा

ब्यावरा। स्थानीय सिविल अस्पताल रोड का चौड़ीकरण करते हुए नवीन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरु होगा. एसडीएम कार्यालय से बायपास तक चौड़ीकरण हेतु राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सीमांकन किया गया. इसकी जद में आने वाला अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि स्थानीय अहिंसा द्वार से लेकर एसडीएम कार्यालय तथा यहां से रेस्ट हाऊस होते हुए बायपास तक सड? का नवीन निर्माण किया जाना हैै. डामर से यह मार्ग बनेगा तथा एसडीएम कार्यालय से बायपास तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम द्वारा सीमांकन का कार्य किया गया.

हालांकि सड? निर्माण की सीमा में जो भी टीनशेड आदि आ रहा है उसे हटाने के लिए संबंधित स्वेच्छा से राजी है.

22 मीटर चौड़ा बनेगा मार्ग

अहिंसा द्वार से बायपास तक 1.47 किमी लम्बे उक्त मार्ग पर 22 मीटर चौड़ी डामर की सड? बनाई जाएगी. इसके निर्माण पर करीब 4 करोड़ रुपये का खर्च आना है. इसमें 50 लाख रुपये इलेक्ट्रिक कार्य तथा 50 लाख रुपये जीएसटी रहेगा. जबकि सिविल वर्क की लागत करीब 3 करोड़ रुपये रहेगी.

चिन्हित किया निर्माण

राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सीमांकन किया गया. सीमांकन के बाद सड? की जद में आने वाले टीनशेड व अन्य अस्थाई निर्माण को चिन्हित कर संबंधितों को उक्त निर्माण हटाने को कहा गया है.

जल्द निर्माण होगा शुरु

विभाग द्वारा सड? निर्माण कार्य के जल्द शुरु होने के संकेत दिए गये है. सीमांकन पश्चात चूने की लाइन लेआउट होने के बाद सड? निर्माण का कार्य शुरु हो सकेगा. सिविल अस्पताल रोड का चौड़ीकरण कर नवीन सड? निर्माण किए जाने हेतु सीमांकन किया गया है. इसकी परिधि में जो भी टीनशेड, अस्थाई निर्माण आ रहा है उसको चिन्हित करते हुए निर्माण को हटाने को कहा गया है.

पहले होगा पुलिया निर्माण

पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार सड? निर्माण की शुरुआत मार्ग में आने वाली पुलिया निर्माण के साथ होगी. उक्त मार्ग पर छोटी तीन-चार पुलिया है जिनका चौड़ीकरण करते हुए निर्माण किया जाएगा. पुलिया निर्माण के बाद सड? निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा. पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ पी.एन. धनवाल के अनुसार मार्ग में मौजूद नाले की पुलिया निर्माण के साथ कार्य की शुरुआत होगी. तीन माह की अवधि में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

Next Post

एयरटेल का मुनाफा 69 प्रतिशत बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये पर

Mon Nov 3 , 2025
नयी दिल्ली, 03 नवंबर (वार्ता) दूरसंचार कंपनी एयरटेल को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में समग्र आधार पर 6,792 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 68.76 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि साल-दर-साल उसका कुल राजस्व 25.7 प्रतिशत […]

You May Like