आमिर खान को मिलेगा पहला आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस

मुंबई, 03 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को पहला आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड मिलेगा।
आमिर खान सच में मनोरंजन की दुनिया के सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने दर्शकों को कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी हैं। तीन दशक से भी ज़्यादा लंबे करियर में आमिर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सिनेमा में उनके काम को सम्मान देने के लिए उन्हें पहला “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” दिया जाएगा।
महान कलाकार आर.के. लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देने के लिए, उनके परिवार ने पहला “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” शुरू करने का ऐलान किया है। ऐसे में इस सम्मान के पहले प्राप्तकर्ता आमिर खान होने वाले हैं।यह अवॉर्ड 23 नवंबर 2025 को पुणे में आमिर खान को दिया जाएगा। इस मौके पर ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान का लाइव कॉन्सर्ट भी होगा। समारोह शाम पांच बजे एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा, जहां संगीत और यादें मिलकर उस महान कार्टूनिस्ट को सम्मान देंगी, जिसने भारत के सबसे प्यारे किरदार “द कॉमन मैन” को बनाया था।
इस पर बात करते हुए उषा लक्ष्मण, जो मशहूर कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की बहू हैं, ने कहा, “आर.के. लक्ष्मण परिवार ने 23 नवंबर को एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में ए.आर. रहमान का लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट आयोजित किया है। इस इवेंट के दौरान हम आर.के. लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देंगे और पहला आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस शुरू करेंगे।”उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आमिर खान को इस पहले अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा,“यह हमारे परिवार की तरफ से लक्ष्मण जी को दी जाने वाली सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।”
दिवंगत आर.के. लक्ष्मण भारत के सबसे पसंदीदा कार्टूनिस्टों में से एक रहे हैं।उन्होंने अपने कार्टून के ज़रिए आम लोगों की ज़िंदगी, उनकी मुश्किलें और समाज की सच्चाई को हंसी और सोच के साथ पेश किया, जिससे लोग न सिर्फ हँसते थे बल्कि सोचते भी थे।उन्होंने अपने भाई आर.के. नारायण द्वारा लिखी मशहूर टीवी सीरीज़ “मालगुड़ी डेज़” के लिए भी स्केच बनाए थे।

Next Post

टीकमगढ़ में बंडा नहर की मरम्मत अधर में, ठप हुई पेयजल आपूर्ति

Mon Nov 3 , 2025
टीकमगढ़। बंडा नहर की सफाई और अतिक्रमण हटाने के बाद स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा नहर की मरम्मत का काम शुरू न करने से पेयजल आपूर्ति ठप है और खुली नहर से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। सोमवार को मोहल्लेवासियों ने […]

You May Like