सहमति नहीं बनी तो भाजपा नेत्री को मिल सकता है मौका
शाजापुर, 4 जनवरी. भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर गुटबाजी और आपसी खींचतान के चलते जिलाध्यक्ष पद को लेकर चर्चा का दौर जारी है. जहां जिले के विधायक डॉ. रवि पांडे के लिए सहमत हैं तो मंत्री विजयसिंह बैस के लिए लगे हुए हैं. अब देखना यह है कि इस बार का जिलाध्यक्ष विधायकों की पंसद का बनता है, या मंत्री कोटे से जिलाध्यक्ष की ताजपोशी होती है. इसमें सांसद की सहमति भी सबसे महत्वपूर्ण रहेगी. वहीं यदि पैनल में भेजे गए नाम पर सहमति नहीं बनती है तो इस बार शाजापुर को पहली बार महिला के रूप में भी अध्यक्ष मिल सकता है.
गौरतलब है कि शाजापुर जिलाध्यक्ष को लेकर पैनल में तीन नाम भेजे गए हैं. जिसमें डॉ. रवि पांडे, विजयसिंह बैस एवं एक अन्य नाम है. यदि पैनल के नाम पर सहमति नहीं होती है तो भोपाल से ही नाम तय किया जाएगा. जहां जिले के विधायक और पूर्व विधायक डॉ. रवि पांडे के नाम पर सहमति जता चुके हैं तो मंत्री कोटे से विजयसिंह बैस का नाम है. सांसद की सहमति भी जिलाध्यक्ष के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सांसद की सहमति जिस नाम को लेकर होगी वह जिलाध्यक्ष बनेगा. वहीं पहली बार महिला अध्यक्ष को लेकर भी नाम की चर्चा है. जिसमें केतल पटेल, उषा पालीवाल, चेतना शर्मा का भी नाम इन दिनों चर्चा में है. हालांकि महिला अध्यक्ष की ताजपोशी मुश्किल लग रही है लेकिन फिर भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सहमति नहीं बनी तो इस बार महिला अध्यक्ष भी शाजापुर जिले को मिल सकती है.
पांडे या बैस कौन होगा नया जिलाध्यक्ष…?
भाजपा ने जो पैनल भेजी गई है उसमें अलग-अलग पैनलों में कई नाम चर्चा में है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. रवि पांडे व विजयसिंह बैस दोनों में से ही होगा फैसला, अब देखना यह है कि विजयसिंह बैस जिलाध्यक्ष बनते हैं या रवि पांडे. हालांकि अन्य दावेदार में दिनेश शर्मा का नाम भी पैनल में शामिल है तो वहीं महिला नेत्रियों में केतल पटेल, उषा पालीवाल, चेतना शर्मा का भी नाम चर्चा में है. अब देखना यह है कि यदि पांडे और विजय के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो इस बार चौंकाने वाला नाम भी जिलाध्यक्ष के रूप में देखने को मिलेगा.
वरिष्ठ भाजपाईयों की पहली पसंद है पांडे…
जिले के अधिकांश पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता नए भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर डॉ. रवि पांडे को लेकर सहमत हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर विजय बैस की ताजपोशी की चर्चा है. सोशल मीडिया पर विजयसिंह बैस को अध्यक्ष बनने की बधाई दी जा रही है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन शुजालपुर के नेता नए जिलाध्यक्ष के लिए विजयसिंह बैस के नाम पर बधाई संदेश दे रहे हैं.