विकास कार्यों का निरीक्षण, अध्यक्ष चौरे के निर्देश गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हों कार्य

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत 2.0 योजना के तहत बन रहे पार्क, सड़कों और नालियों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों व ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।

अध्यक्ष चौरे ने वार्ड क्रमांक 2 में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में यह कार्य जनवरी तक पूर्ण होना चाहिए, ताकि क्षेत्रवासियों को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण का लाभ मिल सके। उन्होंने वार्ड क्रमांक 13 में नागरिकों से मिलकर सफाई व्यवस्था पर चर्चा की और युवाओं के साथ आगामी रविवार को श्रमदान कर सफाई अभियान चलाने की घोषणा की।

वार्ड क्रमांक 15 में 350 मीटर लंबी सड़क निर्माण का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष चौरे ने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए, जिससे नागरिकों को दीर्घकालिक सुविधा प्राप्त हो सके।

 

Next Post

भव्य चल समारोह निकालकर मनाया गया संत नामदेव जन्मोत्सव

Mon Nov 3 , 2025
ब्यावरा । नामदेव क्षत्रिय दर्जी समाज ब्यावरा द्वारा आज रविवार को संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 755 वी जयंती पर भव्य आयोजन गायत्री शक्तिपीठ पर किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगर एवं गांवों से समाज बंधुओं का आगमन हुआ। इस दौरान भव्य चल समारोह सुबह 10 बजे […]

You May Like