हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की तलवार

भोपाल।युवकों की हत्या की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भोपाल से भागकर आरोपियों ने इंदौर में अपना ठिकाना बनाया था, जहां से उन्हें पकडा गया. हबीबगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की रात सात नंबर बस स्टॉप पर फरियादी नवल राजपूत, गौरव जैन और मोंटी नाम के लोग पर जानलेवा हमला किया गया था. हमलावर संजय सेन और लाल ने अपने कुछ साथियों के साथ यह जानलेवा हमला किया था. घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. इस बीच पुलिस को आरोपियों के इंदौर शहर में होने की लोकेशन पुलिस को मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सचिन परशुराम (34) निवासी एमपी नगर और शुभम उर्फ डब्ल्यू (31) निवासी सदर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त कर ली है. आरोपियों ने घटना की बात को स्वीकार किया है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

Next Post

अति सुरक्षित कालोनी में चोरों ने लगाई सेंध

Sat Nov 1 , 2025
बुधनी। दुसाहसी चोरों ने एक बार फिर जिले में अपनी जोरदार दस्तक दर्ज कराई है. वर्धमान फैब्रिक्स की ऑफिसर कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने पांच मकानों के ताले चटका दिए. हाई प्रोफाइल इलाके में हुई इस चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वारदात में […]

You May Like