
भोपाल।युवकों की हत्या की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भोपाल से भागकर आरोपियों ने इंदौर में अपना ठिकाना बनाया था, जहां से उन्हें पकडा गया. हबीबगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की रात सात नंबर बस स्टॉप पर फरियादी नवल राजपूत, गौरव जैन और मोंटी नाम के लोग पर जानलेवा हमला किया गया था. हमलावर संजय सेन और लाल ने अपने कुछ साथियों के साथ यह जानलेवा हमला किया था. घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. इस बीच पुलिस को आरोपियों के इंदौर शहर में होने की लोकेशन पुलिस को मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सचिन परशुराम (34) निवासी एमपी नगर और शुभम उर्फ डब्ल्यू (31) निवासी सदर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त कर ली है. आरोपियों ने घटना की बात को स्वीकार किया है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.
