रुपये में 47 पैसे की बड़ी गिरावट

मुंबई, 30 अक्टूबर (वार्ता) शेयर बाजार में गिरावट और बैंकों की डॉलर लिवाली से गुरुवार को रुपया 47 पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.69 रुपये का बोला गया।

भारतीय मुद्रा बुधवार को सात पैसे की मजबूती के साथ 88.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। इस सप्ताह चार दिन में यह 86 पैसे (लगभग एक प्रतिशत) कमजोर हो चुकी है।

रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह 16 पैसे की गिरावट के साथ 88.38 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिन का उच्चतम स्तर रहा। बीच कारोबार में यह 88.75 पैसे तक टूट गया था।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की कटौती से डॉलर आज 0.25 प्रतिशत मजबूत हुआ। इससे रुपये पर दबाव रहा। फेड के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजारों में रही गिरावट से भी रुपया कमजोर हुआ है।

 

Next Post

केएमएफ चुनाव बना सिद्दारमैया और शिवकुमार के टकराव का नया अखाड़ा

Thu Oct 30 , 2025
बेंगलुरु, 30 अक्टूबर (वार्ता) कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) पर नियंत्रण की लड़ाई मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच टकराव का नया अखाड़ा बन गयी है जिससे सत्तारूढ़ कांग्रेस में गहरी होती दरार उजागर हो गयी है। केएमएफ अध्यक्ष का पद एक साल से खाली है और बार-बार इसका […]

You May Like