विश्व शांति विधान का शुभारंभ, सिद्धों की आराधना का अढ़ाई पर्व प्रारंभ

भोपाल। मंगलवारा जैन धर्मशाला में सिद्धों की आराधना का अढ़ाई पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रारंभ हुआ। राजस्थान से आई राष्ट्रीय भजन गायिका सुश्री प्रीति एवं संगीत पार्टी के भजनों से श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ। आयिका रत्न सृष्टि भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य नन्हे भैय्या के निर्देशन में नौ दिवसीय यह आयोजन धर्म, संस्कृति, पर्यावरण, संयम और विश्व शांति के लिए समर्पित है। मुंगावली से आई ब्रह्मचारिणी निशि दीदी ने मांडना बनाया, जिस पर 2501 नारियल चढ़ाए जाएंगे। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। महोत्सव के नायक शारदा-सविता-ललित मनया परिवार हैं। अंतिम दिन विश्व शांति यज्ञ एवं ध्वन होगा, जिसमें प्रदेशभर से श्रावक भाग लेंगे।

Next Post

सांकेतिक धरना देकर मांगा सर्विस रोड

Thu Oct 30 , 2025
सीहोर। ब्रिज कार्पोरेशन और रेल्वे विभाग द्वारा हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज अनियमितताओं को लेकर विवादों में है. बुधवार को अनेक कॉलोनी के वरिष्ठ लोगों ने ओवर ब्रिज के पास सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस […]

You May Like