
शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसौद की रहने वाली युवती का पिता उसकी उम्र से अधिक वाले बुजुर्ग से 5 लाख रूपये लेकर शादी करना चाहता है. जिसकी शिकायत युवति ने एसपी से दर्ज कराई है और पिता पर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार जूली पुत्री पीतम लोधी निवासी ग्राम सिरसौद थाना अमोला ने बताया कि उसका पिता शराब पीने का और जुआ खेलने का आदी है. उसकी शादी 1 वर्ष पूर्ण राम सहाय पुत्र शिवचरण लोधी निवासी ग्राम पिपरा थाना भोंती के साथ तय हुई थी लेकिन युवती का पिता पीतम पुत्र ओंकार लोधी निवासी ग्राम सिरसौद उसकी उम्र से अधिक बाले बुजुर्ग से 5 लाख रूपये लेकर शादी करना चाहता है. जिसका युवती ने विरोध किया तो पिता ने युवती को धमकी दी और मारपीट करके घर से भगा दिया. जिसके बाद आज युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ही पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की और जिससे शादी तय हुई थी उससे शादी की बात कही है.
