18 साल की बेटी की 5 लाख रूपये लेकर बुजुर्ग से शादी कराना चाहता है कलयुगी पिता

शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसौद की रहने वाली युवती का पिता उसकी उम्र से अधिक वाले बुजुर्ग से 5 लाख रूपये लेकर शादी करना चाहता है. जिसकी शिकायत युवति ने एसपी से दर्ज कराई है और पिता पर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार जूली पुत्री पीतम लोधी निवासी ग्राम सिरसौद थाना अमोला ने बताया कि उसका पिता शराब पीने का और जुआ खेलने का आदी है. उसकी शादी 1 वर्ष पूर्ण राम सहाय पुत्र शिवचरण लोधी निवासी ग्राम पिपरा थाना भोंती के साथ तय हुई थी लेकिन युवती का पिता पीतम पुत्र ओंकार लोधी निवासी ग्राम सिरसौद उसकी उम्र से अधिक बाले बुजुर्ग से 5 लाख रूपये लेकर शादी करना चाहता है. जिसका युवती ने विरोध किया तो पिता ने युवती को धमकी दी और मारपीट करके घर से भगा दिया. जिसके बाद आज युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ही पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की और जिससे शादी तय हुई थी उससे शादी की बात कही है.

Next Post

अन्नदाताओं को मिलेंगे किफायती दर पर उर्वरक - प्रधानमंत्री मोदी

Wed Oct 29 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस साल रबी सीजन के लिए फॉस्फोरस और पोटाश उर्वरकों पर सब्सिडी को मंजूरी दी है। […]

You May Like