ऐतिहासिक धार्मिक स्थल देव के पौराणिक सूर्यकुंड में छठ व्रत के अवसर पर करीब 8 लाख व्रतियों के अर्ध्य अर्पित करने का अनुमान

औरंगाबाद, (वार्ता) जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल देव के पौराणिक सूर्यकुंड में छठ व्रत के अवसर पर सोमवार को करीब 8 लाख व्रतियों के अर्ध्य अर्पित करने का अनुमान है।

देव की सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार यहां अर्घ्य अर्पित करने का सिलसिला दोपहर से ही शुरू हो गया था। अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाये गये देव के त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में महिला – पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार आज सुबह से ही लगी हुई है और लोग बारी बारी से भगवान भास्कर का दर्शन, पूजा और अर्चना कर रहे थे। देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और बिहार के कोने कोने से आए छठव्रतियों ने आज अर्ध्य अर्पित किया और मंगलवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य अर्पित किए जाने के साथ ही चार दिनों का यह पवित्र अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा।

पूरे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल मेला क्षेत्र में कैंप कर विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

लोक मान्यता है कि देव में छठ व्रत करने से भगवान सूर्यदेव की साक्षात और रोमांचक अनुभूति होती है और यहां के पौराणिक सूर्यकुंड में अर्घ्य अर्पित करने से मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति होती है।

Next Post

झांसा देकर नकली सोने के आभूषण बेचने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Tue Oct 28 , 2025
अलवर, (वार्ता) राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शरणं कांबले ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने असली सोने के आभूषण सस्ते में बेचने के बहाने पीतल के आभूषण देकर सात लाख रुपये […]

You May Like