केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय बीज निगम के बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को राजधानी के पूसा परिसर में राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) के नए बने अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र एवं पैकिंग इकाई का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा, वह बरेली, धारवाड़, हासन, सूरतगढ़ और रायचूर में बने एनएससी के पांच बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का भी ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली के बीज भवन स्थित सब्जी बीज प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता एक टन प्रति घंटा है, जबकि एनएससी के अन्य पांच स्थानों पर स्थित बीज प्रसंस्करण संयंत्रों की क्षमता चार टन प्रति घंटा है। इन नए बने बीज प्रसंस्करण संयंत्र, किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये संयंत्र उन्नत तकनीक से सुसज्जित हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण बीजों का कुशल प्रसंस्करण और आकर्षक पैकेजिंग सुनिश्चित की जा सके।

केंद्रीय कृषि मंत्री बीज भवन में किसानों के लिए बीज प्रबंधन प्रणाली (बीज प्रबंधन 2.0) और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्रणाली का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय बीज निगम देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित किसानों की ऑनलाइन बुकिंग और माँग दर्ज करने वाली अग्रणी एजेंसी है।

निगम ने विभिन्न फसलों, सब्जियों, फूलों और सजावटी बीजों तथा अन्य रोपण सामग्री के गुणवत्तायुक्त बीजों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया है, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों के किसानों में लोकप्रियता हासिल हुई है।

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड एक अनुसूची ‘बी’- मिनीरत्न श्रेणी-I कंपनी है। यह भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

 

 

 

Next Post

उत्तर प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए अब दिल्ली में नहीं भटकना होगाः मुख्यमंत्री योगी

Sun Oct 26 , 2025
नयी दिल्ली/ गाजियाबाद, 26 अक्टूबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और अब राज्य के लोगों को बीमारियों के उपचार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना नहीं होगा । योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से सटे […]

You May Like