एक्सीडेंट के बाद बेटी को अस्पताल में भर्ती करा, पिता ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

छतरपुर।छतरपुर नगर की बसारी दरवाजा पार्षद कॉलोनी में रहने वाले नंदकिशोर कुशवाहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रविवार को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहे थे, तभी ब्रजपुरा के पास बाइक का एक्सीडेंट हो गया।

इस हादसे में उनकी बेटी को गंभीर चोट आई, जिसे उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद वह घर लौटे, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम हुआ।

फिलहाल आत्महत्या के कारण साफ नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोग और आसपास के लोग इस घटना से दुखी हैं और किसी को समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया।

Next Post

भारत की बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं, मौलाना को मांगनी होगी माफी

Mon Jul 28 , 2025
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक मौलाना द्वारा सपा नेता डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी मौलाना को भारत की बेटी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का न अधिकार पहले था, न […]

You May Like