पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर बवाल: नित्यानंद राय ने कहा, ‘परिणाम भुगतना होगा’, कांग्रेस को दी चेतावनी

पटना, 29 अगस्त। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है और चेतावनी दी है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों को इसका परिणाम भुगतना होगा।

कांग्रेस ने पार की मर्यादा

नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने सारी मर्यादाएं पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि ‘मातृशक्ति’ का अपमान है। राय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गए हैं, इसीलिए वे इस तरह की निम्न-स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जनता देगी जवाब

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता कांग्रेस और उसके सहयोगियों को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। राय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देश और जनता के लिए काम किया है, और उनके परिवार पर व्यक्तिगत हमले करना कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है।

Next Post

गुजरात के साणंद में देश की पहली सेमीकंडक्टर पायलट लाइन शुरू

Fri Aug 29 , 2025
साणंद, 29 अगस्त। भारत ने सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। गुजरात के साणंद में देश की पहली सेमीकंडक्टर पायलट लाइन शुरू हो गई है। यह परियोजना भारत के तकनीकी आत्मनिर्भरता के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है। लक्ष्य […]

You May Like