पमरे के स्टेशनों से गुजरेगी दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 14 फरवरी (वार्ता) उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर यात्री दबाव को कम करने के लिए रेलवे द्वारा चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली और उडुपि-टुंडला-उडुपि कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जो पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के स्टेशनों से गुजरेगी।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ-2025 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें पमरे के स्टेशनों से भी गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07121 चर्लपल्ली-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को चर्लपल्ली से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रास्ते में इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए शाम 17:45 बजे प्रयागराज छिवकी और रात्रि 23:55 बजे दानापुर पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 07122 दानापुर-चर्लपल्ली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी को दानापुर से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 20:25 बजे प्रयागराज छिवकी और अगले दिन रात्रि 23:45 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में काज़ीपेट जंक्शन, पेद्दपल्ली जंक्शन, रामागुंडम, मंचेरियल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2-टियर, एक वातानुकूलित 3-टियर, 20 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन सहित 24 कोच रहेंगी।
इसीप्रकार गाड़ी संख्या 01192 उडुपि-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को उडुपि से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रास्ते में इटारसी, पिपरिया, मदन महल, कटनी, सतना होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे प्रयागराज छिवकी और दोपहर 13:10 बजे टुंडला पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01191 दानापुर-उडुपि कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 20 फरवरी को टुंडला से सुबह 09:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 18:25 बजे प्रयागराज छिवकी और तीसरे दिन सायं 18:10 बजे उडुपि पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में बारकूर, कुन्दापुरा, बैन्दूर मूकांबिका रोड, भटकल, मुर्डेश्वर, कुमटा, गोकर्ण रोड, कारवार, मडगाँव जंक्शन, रत्‍नागिरी, चिपलुन, रोहा, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, मदन महल (जबलपुर), कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2-टियर, 05 वातानुकूलित 3-टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन सहित 20 कोच रहेंगे।

Next Post

पत्नी की तलाई में डुबोकर हत्या करने वाले को आजीवन कारावास

Sat Feb 15 , 2025
मंडलेश्वर (निप्र) ग्राम लाड़वी के इशाकपुरा में अस्थाई रूप से मजदूरी करने आए ग्राम टेकी पटेलपुरा थाना बाग तहसील कुक्षी जिला धार निवासी दयाराम पिता नरसिंग भिलाला उम्र 32 वर्ष को मंडलेश्वर जिला अपार सत्र न्यायालय के तृतीयअपर सत्र न्यायाधीश मसूद एहमद खान ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 […]

You May Like