इलेक्ट्रिक रिक्शे की टक्कर से महिला घायल 

भोपाल, 23 जनवरी. टीला जमालपुरा इलाके में इलेक्ट्रिक रिक्शे की टक्कर से स्कूटर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक समरीन पत्नी अमीन (30) हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना निशातपुरा में रहती हैं और घरेलू काम करती हैं. मंगलवार की रात को वह अपनी स्कूटर से चौक बाजार से घर लौट रही थी. रात करीब नौ बजे समरीन जैसे ही काजीकैंप स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, वैसे ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक ने उनकी स्कूटर में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही समरीन स्कूटर समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गई, जिससे वह रिक्शे का नंबर नहीं देख पाई. आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से पुलिस को सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने समरीन की रिपोर्ट पर अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

शारीरिक शोषण के बाद मंगेतर ने किया शादी से इंकार 

Thu Jan 23 , 2025
पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज भोपाल, 23 जनवरी. ऐशबाग पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर उसके मंगेतर के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने शादी तय होने के बाद युवती का शोषण करना शुरू कर दिया. अगले महीने दोनों की […]

You May Like