
पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल, 23 जनवरी. ऐशबाग पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर उसके मंगेतर के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने शादी तय होने के बाद युवती का शोषण करना शुरू कर दिया. अगले महीने दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही मंगेतर ने शादी करने से इंकार कर दिया. दोनों परिवारों के बीच हुई बातचीत के बाद भी जब युवक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय युवती घरेलू काम करती है. करीब दो साल पहले परिवार वालों ने उसकी शादी पान की दुकान चलाने वाले युवक के साथ तय कर दी थी. अप्रैल 2023 में दोनों की सगाई भी हो गई थी. सगाई होने के बाद युवक और युवती के बीच बातचीत होने लगी और वह एक-दूसरे से मुलाकात भी करने लगे. जनवरी 2024 में मंगेतर युवती के घर पहुंचा और जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद वह अक्सर युवती का शारीरिक शोषण करने लगा. इस साल फरवरी महीने में दोनों की शादी होने वाली थी, जिसके लिए युवती के परिवार वाले तैयारियों में जुटे हुए थे. इस बीच मंगेतर ने शादी करने से इंकार कर दिया. दोनों के घरवालों ने आपस में बैठकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन जब युवक शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
