ग्वालियर:डबरा में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. दंपत्ति रिश्तेदार के यहां से अंतिम संस्कार कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान यूपी 93 बीई 9249 कार ने टक्टर मार दीं.
इस टक्कर में प्रमोद बाथम निवासी बिजकपुर की मौत हो गई, जबकि पत्नी महादेवी बाथम गंभीर रूप से घायल है. घटना लोहगढ़ पहाड़िया के पास हुई है.
