आईएसआईएस से जुड़े अदनान का होगा पॉलिग्राफी टेस्ट, स्पेशल सेल को मोबाइल से मिले है वीडियो

भोपाल। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए भोपाल में करोंद इलाके के अदनान का जल्द ही पॉलिग्राफी टेस्ट हो सकता है. अदनान के फोन से मिले वीडियो की जांच करते हुए भी उससे पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की टीम को अब तक के मिले तथ्यों के आधार पर अदनान के बयान पर संशय भी बना है. सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि अदनान के मोबाइल में मिले वीडियो उसके आईएसआईएस से जुडे होने और दिल्ली में ब्लास्ट की योजना की पूरी कहानी बता रहे हैं. सामने आए वीडियो में आरोपी अपने संगठन के प्रति वफादारी की शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली की टीम की गिरफ्त में भोपाल के अदनान के अलावा दिल्ली के रहने वाले एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. अब इन दोनों ही संदिग्धों का पॉलिग्राफी टेस्ट कराते हुए टीम जरूरी जानकारियां हासिल कर सकेगी.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम इसके साथ ही संदिग्धों के लैपटाप और मोबाइल फोनों का डाटा रिट्रीव करवा रही है. पूरे डाटा के आधार पर संदिग्धों की मनोस्थिति को भी समझने की कोशिश स्पेशल टीम कर रही है. आईएसआईएस संगठन के मुखिया और अन्य सदस्यों के साथ अदनान की बातचीत का व्यौरा स्पेशल टीम के पास है. दोनों से संदिग्ध आतंकियों से फिलहाल पूछताछ भी की जा रही है.

Next Post

हत्या के प्रयास में आरोपियों को चंद घंटे में किया गिरफ्तार

Sun Oct 26 , 2025
नर्मदापुरम। शनिवार को बजरंग चौक ग्वालटोली नर्मदापुरम में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते विवाद,फायरिंग धमकी एवं अडीबाजी की घटना घटित हुई। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा घटना से संबंधित दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर फरियादी अनुज पिता रामगोपाल मेषकर उम्र 19 वर्ष निवासी बजरंग चौक, ग्वालटोली, नर्मदापुरम […]

You May Like