महाकुंभ नगर 27 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिये सपरिवार प्रयागराज पहुंचे।
श्री शाह अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज हवाई अड्डा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बाद में वह हेलीकाप्टर से डीपीएस हेलीपैड उतरे और अरैल घाट पर क्रूज पर सवार होकर संगम तट के लिये रवाना हो गये। इस दौरान उन्होने पंक्षियों को दाना खिलाया और साधु संतो से मुलाकात की।
गृह मंत्री संगम तट पर स्नान करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। वह लेटे हनुमान जी और अक्षय वट जायेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। श्री शाह के पुत्र एवं आईसीसी चेयरमैन जय शाह रविवार रात ही प्रयागराज पहुंच गये थे।
केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। श्री शाह चार घंटे से अधिक समय तक मेला क्षेत्र में रहेंगे। अपने संक्षिप्त दौरे में वह स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाडा एवं अन्य संतो के साथ भोजन करेंगे। बाद में वह गुरू शरणांनद जी महाराज एवं गोविंद गिरी जी महाराज,परमपूज्य शंकराचार्य जी (शृंगेरी),परमपूज्य शंकराचार्य जी (पुरी) और परमपूज्य शंकराचार्य जी (द्वारका) से भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेगे।
उन्होने प्रयागराज रवाना होने से पहले एक्स पर लिखा “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ।”
उन्होंने कहा “ आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।”