लखनऊ (वार्ता) सरफराज खान (221 नाबाद) के दोहरे शतक की बदौलत मुबंई ने ईरानी कप के पांच दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को शेष भारत के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट पर 536 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
इकाना स्टेडियम पर आज के खेल के हीरो मुबंई के विशेषज्ञ मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज थे जिनका जवाब शेष भारत के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था। यूपी में आजमगढ़ के मूल निवासी सरफराज ने अपने कल के स्कोर 54 रन से आगे खेलना शुरु किया और आज की एक अंतहीन पारी में अपनी पूरी लय में दिखायी दिये। उन्होने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का अपना 14वां शतक शान के साथ पूरा किया। वह अपने दोहरे शतक के दौरान 25 चौके और चार छक्के अब तक जड़ चुके थे।
सरफराज का साथ तनुस कोटियन (64) और शार्दुल ठाकुर (36) ने दिया। शार्दुल आज के खेल के अंतिम ओवर में सारांश जैन का शिकार बने। इससे पहले शेष भारत को कप्तान आंजिक्य रहाणे (97) के तौर पर आज की पहली सफलता मिली। वह यश दयाल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये और करियर का 41वां शतक बनाने से चूक गये।
शेष भारत की ओर से मुकेश कुमार 109 रन देकर अब तक चार विकेट चटका चुके हैं जबकि यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ दो दो विकेट लगे हैं।