लोकसभा में गौरव गोगोई बने कांग्रेस के उपनेता, के सुरेश मुख्य सचेतक

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने रविवार को सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उपनेता बनाने के साथ ही पार्टी सांसद के. सुरेश को मुख्य सचेतक तथा दो सचेतक नियुक्त किए।

कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने आज यहां बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सदन में कांग्रेस के उपनेता, मुख्य सचेतक और सचेतकों की नियुक्ति के बारे में सूचित किया है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने श्री गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उपनेता बनाया है जबकि श्री सुरेश को मुख्य सचेतक और सांसद मणिक्कम टैगोर और डॉ मोहम्मद जावेद को सचेतक बनाया गया है।

श्री वेणुगोपाल ने पार्टी के इन तीनों सांसदों को लोकसभा में मिली इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में, कांग्रेस और इंडिया समूह के दल लोकसभा में जनता के मुद्दों को ऊर्जावान ढंग से उठाएंगे।

Next Post

इंदौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक मे हुआ नाम दर्ज मुख्यमंत्री, कैलाशजी और महापौर ने लिया अवार्ड

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like