
भुआ बिछिया।वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। वन परिक्षेत्र बिछिया, पूर्व सामान्य वनमंडल मण्डला अंतर्गत दिनांक 25 अक्टूबर की रात मुखबिर की सूचना पर आरोपित मिस्तर एवं गोविंद, दोनो निवासी ग्राम भीमपुरी को बाघ की खाल विक्रय करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपित अग्हन निवासी अतरिया को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय बिछिया में पेश किया गया है। वन विभाग ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जाँच प्रारंभ कर दी है।
