
ग्वालियर। बहोड़ापुर पर आज रात कपड़ा गोदाम में भयंकर आग लग गई। नगर निगम के दमकल दस्ते द्वारा आग पर काबू न पाने के चलते एयरफोर्स और टेकनपुर से बीएसएफ की फायर बिग्रेड बुलाई गई। निगम के संसाधनो से आग नही बुझ पा रही है। आसपास के इलाकों में आवाजाही रोक दी गई है।
