देशभक्ति की अलख जगाने का अनूठा प्रयास

 

*• श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी युवा संगठन का प्रेरणादायक आयोजन*

 

इंदौर। श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी युवा संगठन इंदौर द्वारा समाज के युवाओं को देशभक्ति के प्रति जागरूक करने और भारतीय इतिहास की गाथा से परिचित कराने के उद्देश्य से “एक शाम देशप्रेम के नाम” का आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी “स्काई फोर्स” का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया, जिसमें समाज के 150 से अधिक सदस्य शामिल हुए।

 

संगठन के अध्यक्ष राहुल काबरा, मंत्री विवेक लखोटिया, और प्रचार मंत्री माधव मानधन्या (इंदौरी) ने बताया कि यह फिल्म युवाओं को न केवल भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस की कहानी बताती है, बल्कि देशभक्ति और बलिदान के महत्व को भी उजागर करती है। फिल्म में दिखाए गए एयरफोर्स पायलट टी. विजय के वीरतापूर्ण बलिदान ने सभी दर्शकों के हृदय को छू लिया और उन्हें प्रेरणा दी कि देश सेवा सर्वोपरि है।

 

संगठन का उद्देश्य युवाओं को ऐसे आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और सामुदायिक एकता के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर भरत तोतला, अंकित अजमेरा, और मोहित गट्टानी का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया, जिनके प्रयासों से यह आयोजन संभव हुआ।

 

श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी युवा संगठन का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और नई पीढ़ी को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

श्रीमान संपादक महोदय

दैनिक,,,,,,,,,,,,

इंदौर

 

29.01.2025

 

माधव इंदौरी

9407040530

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने 'तीन तलाक' पर दर्ज मुकदमों का केंद्र सरकार से मांगा आंकड़ा

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत प्रतिबंधित ‘तीन तलाक’ के जरिए तलाक के मामलों में मुस्लिम पुरुषों के खिलाफ दर्ज मुकदमे और दाखिल आरोप पत्र की […]

You May Like

मनोरंजन