ट्रम्प ने कनाडा पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क थोपने की दी धमकी

न्यूयॉर्क, 26 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह एक आयात शुल्क विरोधी टीवी विज्ञापन के कारण कनाडा से आने वाले सामानों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

गौरतलब है कि कनाडा के ओंटारियो प्रांत में प्रसारित इस विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन अमेरिकी आयात शुल्क की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्री ट्रम्प ने शनिवार को इस विज्ञापन पर भ्रामक होने का आरोप लगाया। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त करने की धमकी दी थी।

श्री ट्रम्प ने एयर फ़ोर्स वन विमान से मलेशिया के लिए रवाना होते समय अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के कारण मैं कनाडा पर आयात शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रहा हूं। ” उन्होंने कहा, “उनका विज्ञापन तुरंत हटाया जाना था, लेकिन उन्होंने कल रात वर्ल्ड सीरीज़ के दौरान इसे चलने दिया, यह जानते हुए भी कि यह एक धोखाधड़ी है।”

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ओंटारियो प्रांत के प्रमुख डग फोर्ड ने कहा कि वह सप्ताहांत के बाद शुक्रवार रात वर्ल्ड सीरीज़ के पहले मैच के दौरान प्रसारित होने वाले इस विज्ञापन को रोक देंगे।

उल्लेखनीय है कि विश्व सीरीज उत्तरी अमेरिका में मेजर लीग बेसबॉल की वार्षिक चैम्पियनशिप श्रृंखला है, जो 1903 से अमेरिकन लीग के चैंपियन और नेशनल लीग के चैंपियन के बीच आयोजित की जाती है।

इस बीच श्री ट्रम्प की धमकी को लेकर पूरे कनाडा में खासकर उसके औद्योगिक और श्रम क्षेत्रों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कनाडा के प्रमुख ट्रेड यूनियन यूनिफोर की राष्ट्रीय अध्यक्ष लाना पायने ने सोशल मीडिया पर अमेरिका के इस कदम की निंदा की और उस पर कनाडा की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर करने और अमेरिका के फ़ायदे के लिए उसके संसाधनों को हड़पने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “वह हमसे और ज़्यादा उगाही करना चाहता है। यही रणनीति है। ” उन्होंने इसके जवाब में कनाडा से अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करने का आह्वान किया। कनाडा की मीडिया ने विश्लेषकों के हवाले से कहा कि इस विज्ञापन विवाद के पीछे कई जटिल व्यापारिक टकराव छिपे हैं, जिनमें कनाडा द्वारा हाल ही में अमेरिकी वाहन निर्माताओं द्वारा देश में उत्पादन कम करने पर उठाए गए जवाबी कदम भी शामिल हैं।

Next Post

हंशिका और सारिका को रजत; भारतीय महिला टीम बनी चैंपियन

Sun Oct 26 , 2025
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) सर्बिया के नोवी साद में अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है और चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है। हंशिका लांबा (53 किग्रा) और सारिका (59 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक जीते। दोनों पहलवान […]

You May Like