तीन लाख के जेवरात किए गए जब्त
जबलपुर: जीआरपी ने श्रीधाम एक्सप्रेस के एसी अटेण्डर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से तीन लाख के सोन के जेवरात जब्त किए गए। प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव ने बताया कि जीआरपी में धारा 305 (सी) बीएनएस के मामले में ट्रेन 22191 श्रीधाम एक्सप्रेस के एसी कोच बी/2 के अटेण्डर अरविन्द कुमार पाण्डेय पिता राजेश प्रसाद पाण्डेय 26 वर्ष निवासी ग्राम ब्यूर थाना कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट को पकडा गया.
जिसके कब्जे से फरियादी शेषमनि मिश्रा पिता स्व.बाल मुकुन्द मिश्रा 34 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर मैहर थाना मैहर जिला मैहर के दो मंगलसूत्र एक पेन्डल वाला जिसमें सोने की गुरिया लगी हुई। गुरियो की कीमत 80000 रूपए एवं पेन्डल की कीमत 80, 000 रूपए एवं छोटा मंगलसूत्र सोने का 70000 रूपये एवं 3 सोने की अंगूठियाँ कीमती 70000 रूपये एवं नगदी 350 रूपये कुल कीमती 3,00,350 रूपये का मशरूका जप्त किया गया।
