आवारा जानवरों के मामले में पेश की गई रिपोर्ट से कोर्ट संतुष्ट नहीं

जबलपुर: सडक़ों में घूमने वाले आवारा जानवरों के मामले में पेश की गई रिपोर्ट पर कोर्ट ने असंतुष्टि जाहिर की है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने मामले में नगर निगम की कार्रवाई को कटघरे में रखते हुए पूछा है कि सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन प्रदेश के नगर निगमों द्वारा किस तरह किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देते हुए न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को निर्धारित की है।

उल्लेखनीय है कि यह जनहित का मामला जबलपुर गोकलपुर निवासी बृजेन्द्र लक्ष्मी यादव सहित अन्य की ओर से दायर किया गया था। जिसमें न्यायालय ने पूर्व में जानना चाहा था कि प्रदेश के भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अन्य जिला मुख्यालयों की सडक़ों पर घूमने वाले आवारा जानवरों को लेकर क्या नीति है। यदि मवेशियों को जानबूझकर खुला छोड़ा जाता है तो क्या उसके मालिक पर जुर्माना लगाया जायेगा। मामले में आगे हुई सुनवाई दौरान सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर असंतुष्टि जाहिर कर न्यायालय ने ठोस जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को निर्धारित की है।

Next Post

लापरवाही पर कोर्ट सख्त, बीस हजार का जुर्माना

Sun Oct 26 , 2025
जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट ने एक कर्मचारी की नियुक्ति और वेतनमान के विवाद में केन्द्र सरकार की ओर से वकालतनामा दाखिल न होने पर नाराजगी जताई। जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस एके सिंह की युगलपीठ ने मामले में कहा कि कई अवसर दिये जाने के बावजूद भी वकालतनामा पेश न होना […]

You May Like