DCP जोन-1 की अपराध समीक्षा बैठक: लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण और आदतन अपराधियों पर करो कार्रवाई 

भोपाल।पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में लंबित अपराधों, मर्ग, चालानों के शीघ्र निराकरण और लंबित वारण्टों की कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया. साथ ही क्षेत्र के आदतन अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये. इसके अतिरिक्त थाना प्रभारियों को प्रतिदिन शाम को क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश बैठक में दिये गये. बैठक में जोन क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त टीटीनगर, जहांगीराबाद, हबीबगंज सहित सभी थाना प्रभारियों की मौजूदगी रही.

Next Post

राजा भोज प्रतिमा के पास घूमता दिखा शख्स, पुलिस ने रेस्क्यू कर की पूछताछ

Thu Oct 23 , 2025
भोपाल। शहर के वीआईपी रोड स्थित राजा भोज की प्रतिमा के पास गुरूवार को एक शख्स घूमता नजर आया. शख्स को विशाल प्रतिमा के पास घूमता देख कर लोगों ने उसका वीडियो बनाते हुए वायरल करना शुरू किया. मामले की जानकारी तलैया थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने बोट के […]

You May Like