
भोपाल।पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में लंबित अपराधों, मर्ग, चालानों के शीघ्र निराकरण और लंबित वारण्टों की कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया. साथ ही क्षेत्र के आदतन अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये. इसके अतिरिक्त थाना प्रभारियों को प्रतिदिन शाम को क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश बैठक में दिये गये. बैठक में जोन क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त टीटीनगर, जहांगीराबाद, हबीबगंज सहित सभी थाना प्रभारियों की मौजूदगी रही.
