बदमाशों ने मारपीट कर की अड़ीबाजी, तलैया पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। तलैया थाना इलाके में एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट करते हुए अड़ीबाजी की. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी वरूण शर्मा जब इलाके में संचालित अस्पताल की कैंटीन में गया था. इस दौरान यहां पर उसकी पहचान के लोग भी थे. इस दौरान 4 से 5 की संख्या में कुछ अज्ञात युवकों ने वरूण की पहचान के युवक को थप्पड़ जड़ दिया. आरोपी से जब थप्पड़ मारने का कारण पूछा गया, तो वह एक हजार रूपए की अड़ीबाजी करने लगा. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद से बदमाश भागने में भी सफल रहे. मामले की शिकायत पुलिस में की गई है. तलैया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Next Post

गुलजार जुआ फड़ों पर छापे: 96 जुआरी पकड़ाए, 1.9 लाख जप्त 

Wed Oct 22 , 2025
जबलपुर। दीपावली पर्व पर शहर से लेकर गांवों में जुआफड़ गुलजार रहे। मन्ना और तीनपत्ती का जुआ खेल लाखों का दांव लगा। पुलिस ने भी जुआ के फड़ों पर छापा मार कार्रवाई की। जुआरियों में अफरातफरी व भगदड़ की स्थिति निर्मित रही। इस दौरान 96 जुआडी गिरफ्तार किए। 1 लाख […]

You May Like