अवैध रूप से संचालित एपी रिसोर्ट के तरणताल को निगम अमले ने कराया बंद

ग्वालियर। नगर निगम के अमले ने तरणतालों को बंद कराए जाने की कार्रवाई शुरू की और अवैध रूप से तिघरा रोड बिजली घर के पास संचालित हो रहे ए.पी. रिजॉर्ट में स्थित तरणताल को बंद कराया।

उपायुक्त सत्यपाल सिंह ने बताया कि तिघरा रोड स्थित बिजलीघर के पास अवैध रूप से एपी रिसोर्ट में संचालित हो रहे तरणताल को बंद कराया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम सीमांतर्गत संचालित समस्त तरणतालों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी मापदंडों की पूर्ति कराकर नगर निगम द्वारा पंजीकृत कराए जाने हेतु परिषद द्वारा ठहराव पारित किया गया है। इसी क्रम में ए.पी. रिजॉर्ट के संचालक पवन पाठक को बीती 5 जून को नोटिस जारी किया गया, जिसके क्रम में समस्त मापदंडों की पूर्ति उपरांत तरणताल का पंजीयन कराए जाने तक तरणताल का संचालन बंद करने हेतु सूचित किया गया। किंतु नोटिस के बाद भी तरणताल का संचालन जारी रहा.

Next Post

ईरान के परमाणु स्थलों पर इजरायली हमलों से परमाणु सुरक्षा में भारी गिरावट: आईएईए महानिदेशक

Sat Jun 21 , 2025
नयी दिल्ली, 21 जून (वार्ता) ईरान में परमाणु स्थलों पर इजरायली हमलों से परमाणु सुरक्षा में भारी गिरावट आई है, हालांकि अभी तक कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होने का खतरा है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने शनिवार को यह चेतावनी दी। […]

You May Like