
ग्वालियर। नगर निगम के अमले ने तरणतालों को बंद कराए जाने की कार्रवाई शुरू की और अवैध रूप से तिघरा रोड बिजली घर के पास संचालित हो रहे ए.पी. रिजॉर्ट में स्थित तरणताल को बंद कराया।
उपायुक्त सत्यपाल सिंह ने बताया कि तिघरा रोड स्थित बिजलीघर के पास अवैध रूप से एपी रिसोर्ट में संचालित हो रहे तरणताल को बंद कराया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम सीमांतर्गत संचालित समस्त तरणतालों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी मापदंडों की पूर्ति कराकर नगर निगम द्वारा पंजीकृत कराए जाने हेतु परिषद द्वारा ठहराव पारित किया गया है। इसी क्रम में ए.पी. रिजॉर्ट के संचालक पवन पाठक को बीती 5 जून को नोटिस जारी किया गया, जिसके क्रम में समस्त मापदंडों की पूर्ति उपरांत तरणताल का पंजीयन कराए जाने तक तरणताल का संचालन बंद करने हेतु सूचित किया गया। किंतु नोटिस के बाद भी तरणताल का संचालन जारी रहा.
